Uttar Pradesh

मिशन संडे आमजन के लिए सेवा का प्रतीक : राजेश साइमन

मिशन संडे आमजन के लिए सेवा का प्रतीक

कानपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में किदवई नगर स्थित सेंट थॉमस चर्च में क्रिश्चियन मिशन संडे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के लिए मिशनरी कार्य सेवा का प्रतीक है। यह जानकारी रविवार को मिशन संडे के आयोजन के दौरान रेवरेंट फादर राजेश साइमन ने दी।

रेवरेंट फादर राजेश साइमन ने बताया कि मिशन संडे के मुख्य उद्देश्य हैं कि यह दिन दुनिया भर के कैथोलिकों को एक आस्था समुदाय में जोड़ता है, जो गरीबों के उत्थान को पूरा करने के लिए एकजुट होते हैं। उन्होंने कहा कि मिशन संडे पर दिया गया दान गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों को सहायता पहुंचाने में मदद करता है।

उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशन संडे एक महत्वपूर्ण धार्मिक मौका है जो कि क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के लिए मिशनरी कार्य ही सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दिन आमतौर पर नवंबर में मनाया जाता है और इस दिन लोग अपने चर्च में इकठ्ठा होकर मिशनरी कार्य के बारे में चर्चा करते हैं और सेवा के लिए प्रार्थना करते हैं। कहा कि आज समुदायों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। यह दिन सभी ईसाइयों को ‘आशा के मिशनरी’ बनने के लिए प्रोत्साहित करता है और मिशनरी कार्य के लिए वित्तीय सहायता और प्रार्थना के माध्यम से उनके साझा मिशन में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है।

अन्त मेंं फादर ने प्रतियोगिताओं में प्रथम आए बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल प्रदान किया तथा सभी टीचरों को चर्च की जिन्होंने अच्छे कार्य बच्चों के साथ किया प्रतियोगिता में उनका भाग दिलाया सबको इनाम प्रदान किया।

इस मौके पर लेंसी डिसूजा सिस्टर, सीजी सिस्ट,पुष्पा, मरियम मकार्टिस, संजय लाल, वेरोनिका डिसूजा, संजीव मैकार्टिस, एकता,यश आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद