Jammu & Kashmir

सरकार के खिलाफ मिशन स्टेटहुड का प्रदर्शन, सुनील डिंपल ने उठाई इस्तीफे की मांग

सरकार के वादों के खिलाफ मिशन स्टेटहुड का प्रदर्शन, सुनील डिंपल ने उठाई इस्तीफे की मांग

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मिशन स्टेटहुड ने जानीपुर हाईकोर्ट रोड पर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर सरकार गरीब परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 12 एलपीजी सिलेंडर और दोगुना राशन देने के अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सरकार ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बावजूद उपभोक्ताओं से अग्रिम भुगतान लेना शुरू कर दिया है और अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाकर गरीबों की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो गरीब रोज़ कमाते और शाम को अपने परिवार का पेट भरते हैं, वे कैसे प्रीपेड मीटर खरीद पाएंगे।

डिंपल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने में असफल रहे हैं और अब उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विधायकों के वेतन बढ़ा रही है जबकि बेरोजगार युवाओं और गरीब परिवारों की मदद के लिए उसके पास धन नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि मिशन स्टेटहुड संगठन प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगा। प्रदर्शन में सुदर्शन, ब्रह्मदत्त शर्मा, संजय सेठी, स्वर्ण लाल, अशोक शर्मा, विजय विरदी, एस. कला सिंह, दीपक कुमार, मोहिंदर कुमार, लोहारी शाहा और अरुण वर्मा सहित कई नेता शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top