Jammu & Kashmir

मिशन स्टेटहूड ने मनाया विलय दिवस, महाराजा हरिसिंह के सम्मान में निकाली रैली

मिशन स्टेटहूड ने मनाया विलय दिवस, महाराजा हरिसिंह के सम्मान में निकाली रैली

जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मिशन स्टेटहूड ने जम्मू के पैरेड ग्राउंड से लेकर राजतिलक रोड, पुरानी मंडी, लिंक रोड व शहर के अन्य हिस्सों में व्यापारियों, परिवहन संघों और विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ एक बड़े जुलूस का नेतृत्व किया। प्रदर्शन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की विभक्ति (विलय) दिवस और महाराज हरिसिंह के दरबार मूव के पुनःआरम्भ का उत्सव मनाना था। रैली में हिस्सेदारों ने महाराज हरिसिंह के पोस्टर और विलय दिवस — एक्सेशन डे मुबारक लिखे प्लेकार्ड हाथों में उठाए रखे।

संगठन के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा हरिसिंह जी ने 26 अक्तूबर 1947 को भारत के साथ संधि स्वीकारते समय कुछ शर्तें व स्टेट सब्जेक्ट सिस्टम तय किए थे, जिनमें आर्टिकल 370 और 35ए का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन अधिकारों व एक्सेशन की शर्तों को लागू कराना ही वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।

डिंपल ने केंद्रीय नेतृत्व, विशेषकर प्रधानमंत्री से इन शर्तों के पालन की माँग की और कहा कि व्यापारियों, परिवहन व्यवसायियों एवं जनता को पिछले छह वर्षों में करोड़ों रुपए के नुकसान झेलने पड़े। इसका जिम्मेदार कौन है, यह पूछा जाना चाहिए। उन्होंने पीओके, गिलगित-बाल्टिस्तान व लद्दाख को जम्मू-कश्मीर में एकीकृत करने की भी मांग उठाई और भाजपा पर पीओके मुक्ति में विफल रहने का आरोप लगाया।

डिंपल ने संकल्प लिया कि अगला संघर्ष आर्टिकल 370 व 35ए की वापसी, जम्मू-कश्मीर की विशेष राज्यस्थिति, स्टेट सब्जेक्ट व्यवस्था और महाराजा हरिसिंह की प्रतिष्ठा की बहाली के लिए होगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top