

मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रिजर्व पुलिस लाइन के प्रांगण में गुरुवार को मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है जहां महिलाएं सुरक्षित व सशक्त हों।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि को नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन और उनके अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में उनके महत्व को स्थापित करना तथा महिला-बालिकाओं के कल्याण और उत्थान में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाली समस्त महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सदर कोतवाली क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, प्रधानाचार्या डॉ मधुबाला त्यागी, शशि आर्या, वंदना सक्सेना, रेणुका जोयल, राजीव ढल, डॉ विशेष कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल