

– दाे छात्राएं बनी एक दिन की थानेदार और एसीपी
लखनऊ, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत हजरतगंज थाना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं को पुलिस व्यवस्था से परिचित कराने एवं उनके मन से पुलिस का भय हटाने, साथ ही उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजभवन स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी नव्या गुप्ता को एक दिन के लिए थाना हजरतगंज का प्रभारी और कुमारी परिधि चौहान को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हजरतगंज नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज, थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छात्राओं के साथ मिशन शक्ति रैली निकाली गई। इस दौरान बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1090, डायल 112, साइबर क्राइम 1930), गुड टच-बैड टच, यूपी कॉप एप एवं महिला हेल्प डेस्क आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आत्मनिर्भर एवं सजग नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को थाना हजरतगंज स्थित महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति केंद्र का भ्रमण कराया गया। प्राथमिक विद्यालय की एक छात्रा को मिशन शक्ति केंद्र का प्रभारी बनाया गया। मिशन शक्ति के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। छात्राओं को पुलिस अभिलेखों, कार्यवाहियों एवं थाना प्रांगण में कार्यरत विभिन्न इकाइयों के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, मिशन शक्ति केंद्र, हजरतगंज में नियुक्त कर्मचारियों से मिलवाते हुए बालिकाओं को कार्यक्रमों से परिचित कराया गया तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर पम्पलेट वितरण के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जीपीओ के निकट नेशनल पीजी कॉलेज के छात्रों ने आयोजित नुक्कड़ नाटक में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।—————————————
(Udaipur Kiran) / दीपक
