
नैनीताल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली पर नैनीताल जनपद के जंगलियागांव हरिनगर निवासी एक परिवार के लिये भविष्यवेत्ता द्वारा की गयी एक भविष्यवाणी सच साबित हुई जब 10 माह से लापता गांव का गणेश आर्या नाम का युवक सकुशल अपने घर लौट आया। यह संभव हुआ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तैनात उपनिरीक्षक रोहित कुमार साहू की करुणा और मानवता के कारण, जिन्होंने सड़क किनारे बेसहारा विक्षिप्त अवस्था में मिले गणेश को नहलाकर, कपड़े पहनाकर व भोजन कराकर उसका जीवन लौटा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश आर्या 15 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने घर से निकला था, परंतु साथ गये अन्य श्रद्धालुओं के लौटने के बाद भी वह नहीं लौटा। माता-पिता के निधन के बाद मानसिक रूप से व्यथित गणेश की गुमशुदगी उसके भाई नरेश ने पुलिस में दर्ज कराई, फिर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। थके हुए परिजनों ने अंततः एक ज्योतिषाचार्य से सलाह ली, जिन्होंने कहा कि दीपावली पर गणेश लौट आयेगा।
यह भविष्यवाणी दीपावली पर सच साबित हुई जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी ने एक असहाय-विक्षिप्त से व्यक्ति को नहलाते और कपड़े पहनाते दिखा। गणेश के छोटे भाई नवीन आर्या ने वीडियो देखकर उसे पहचान लिया।
हुआ यह कि गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रोहित कुमार साहू ने 19 अक्तूबर को डोमिनगढ़ क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे एक असहाय व्यक्ति को देखकर उसे मानवीय संवेदना से नहलाया, कपड़े पहनाए और भोजन कराया। यह दृश्य स्थानीय लोगों ने वीडियो में कैद कर इंटरनेट पर साझा किया, जो नैनीताल तक पहुंच गया। वीडियो देखते ही नवीन आर्या ने गोरखपुर जाकर तिवारीपुर थाने में संपर्क किया, जहां दारोगा रोहित ने उन्हें बताया कि गणेश सूर्य विहार पुलिस चौकी में सुरक्षित हैं। दोनों भाइयों के मिलन का दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला रहा। गणेश अपने भाई से लिपटकर रो पड़े और नवीन की आंखें भी भर आईं। इसके बाद दारोगा रोहित ने उन्हें रेलवे स्टेशन तक छोड़ा और कहा, “मैंने केवल इंसानियत का कर्तव्य निभाया है, शायद ऊपरवाले ने मुझे इसी दिन के लिए भेजा था।” गणेश के घर लौटने से परिवार में दीपावली की खुशियां लौट आईं। नवीन ने बताया कि अब वे गणेश को हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराएंगे, ताकि वह सामान्य जीवन जी सके।
यह घटना समाज में मानवता और करुणा की मिसाल बन गई है। इंटरनेट मीडिया पर लोग दारोगा रोहित को ‘इंसानियत का प्रहरी’ कहकर सम्मानित कर रहे हैं। जंगलिया गांव की ग्राम प्रधान राधा कुल्याल के पति समाजसेवी प्रेम सिंह कुल्याल ने गणेश के सकुशल घर लौटने की पुष्टि करते हुए कहा कि उपनिरीक्षक रोहित साहू ने जो किया, वह सच्ची मानवता का अनुकरणीय उदाहरण है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
