CRIME

लापता किशोर की ईंट से सिर से कूचकर हत्या, जंगल में मिला शव

फाइल फोटो

गाजियाबाद, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के थाना मोदीनगर क्षेत्र में बुधवार को लापता किशोर का शव जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। किशोर की ईंट से सिर कूंचकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बुधवार को बताया कि मोदीनगर थाना क्षेत्र स्थित गांव कनकपुर मे नरेश कुमार अपनी पत्नी अनीता, पुत्र दीपांशु और हिमांशु के साथ रहते हैं। उनका 15 साल का बेटा हिमांशु एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था। दो दिन पहले किशोर अचानक लापता हो गया था।

परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और किशोर की तलाश अपनी रिश्तेदारी में शुरू कर दी। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बहन के देवर पर शक जाहिर किया और उसके गांव पहुंचे। इसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपित ने बताया की हिमांशु की ईंट से कूचकर उसने हत्या की और शव को मुकीमपुर गांव के जंगल में और कपड़े दो किलोमीटर दूर फेंके थे।

उन्होंने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने गांव मुकीमपुर के जंगल से किशोर की नग्न अवस्था में शव बरामद कर लिया है। किशोर की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसीपी का कहना है एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। हत्या क्यों और किन कारणों से की गई है इसका खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।——————-

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी