नैनीताल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर के मल्लीताल क्षेत्र से 14 दिन पूर्व लापता हुई 16 वर्षीय बताई जा रही किशोरी को पुलिस ने पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी का दावा है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से विवाह कर चुकी है, जबकि परिजन दस्तावेज में उसकी उम्र 18 वर्ष से कम बता रहे हैं।
पुलिस ने किशोरी को नारी निकेतन भेजकर न्यायालय में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराया और अब दोनों पक्षों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अगस्त की सुबह मल्लीताल क्षेत्र से किशोरी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद मल्लीताल कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है और मल्लीताल स्थित नैनीहाल में रहती है। 18 अगस्त को वह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुमशुदगी की सूचना के बाद पुलिस ने तकनीकी सुराग जुटाने शुरू किए। किशोरी का मोबाइल फोन बंद होने के बावजूद पुलिस को उसकी लोकेशन पंजाब के तरमला बस स्टैंड (थाना लंबी क्षेत्र) में मिली।
उप निरीक्षक बबीता के नेतृत्व में पुलिस टीम पंजाब पहुंची और किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी ने पुलिस के सामने स्वयं को बालिग बताते हुए विवाह का दावा किया और कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिनमें उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक दर्ज है। वहीं, परिजनों द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए गए दस्तावेज उसकी उम्र 18 वर्ष से कम बताते हैं। विरोधाभास को देखते हुए पुलिस दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। ऐसे में किशोरी को फिलहाल नारी निकेतन भेज दिया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराये हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच अत्यंत सतर्कता से की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
