Assam

असम-अरुणाचल सीमा पर युवक की हत्या के विरोध में मिसिंग संगठनों ने किया अनिश्चितकालीन बंद

लखीमपुर (असम), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश में असम के युवकों की बार-बार हो रही हत्या के विरोध में तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मिसिंग समुदाय के तीन संगठनों—टीएमपीके, एमएमके और टीएमएमके—ने सोमवार से असम-अरुणाचल सीमावर्ती इलाकों में अनिश्चितकालीन बंद और अवरोध कार्यक्रम की घोषणा की है।

यह विरोध प्रदर्शन उस हत्याकांड के बाद शुरू हुआ है जिसमें 18 जून को अरुणाचल के चंपू क्षेत्र में जोनाई के डेकापाम मिसामोरा गांव के निवासी प्रवास दलै नामक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि यह हत्या अरुणाचल निवासी ताय जोन नामक व्यक्ति ने की। इस घटना का आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और असमिया युवक को अरुणाचल के बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रवास दलै और शंकर पेगु की हत्या के विरोध में मंगलवार सुबह से ही टीएमपीके, एमएमके और टीएमएमके संगठनों ने गोगामुख के महरी कैंप इलाके में असम-अरुणाचल को जोड़ने वाले मार्ग को अवरुद्ध करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संगठनों ने स्पष्ट किया है कि जब तक आरोपितों को सजा नहीं मिलती और पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top