Delhi

दिल्ली से लापता नाबालिग लड़की को लखनऊ से खोजकर परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को लखनऊ (उप्र) से खोजकर परिवार से मिलवाया है। पुलिस को लड़की लखनऊ के टकरोही, इंदिरा नगर, अम्बेडकर चौक के पास मिली।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हंर्ष इंदौरा के अनुसार सात फरवरी को बाहरी जिले के निहाल विहार थाने में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच काे मामले में लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एएसआई नरिंदर कौर ने जांच शुरू की। पुलिस

टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। इस बीच पुलिस काे पता चला कि लड़की की लोकेशन लखनऊ के अम्बेडकर चौक के पास आ रही रही है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए लखनऊ पहुंचकर एक घर से लड़की को बरामद किया। लड़की को सकुशल दिल्ली लाया गया और परिवार काे साैंपा गया। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई निहाल विहार थाना पुलिस कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top