Uttrakhand

लापता मनोज का शव पेड़ पर लटका मिला,जांच की मांग

गोपेश्वर में मनोज की हत्या की आशंका पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।

गोपेश्वर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । 14 दिनों से लापता चमोली जिले के नंदानगर के बांजबगड़ गांव निवासी मनोज सिंह बिष्ट का शव रविवार को घांघरिया के जंगल में पेड़ पर लटका मिला। हत्या की आशंका जताते हुए क्षेत्र की जनता ने सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जुलस प्रदर्शन कर मामले की गहन जांच और आरोतिपों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि बांजबगड निवासी 21 वर्षीय मनोज बिष्ट घांघरिया में पुलना गांव निवासी घोड़ा मालिक देवेंद्र सिंह चौहान के साथ घोड़ा संचालन का काम करता था। 29 जून को वह अपने साथी प्रकाश सिंह रावत के साथ सोया हुआ था लेकिन जब अगली सुबह घोड़ा मालिक देवेंद्र सिंह चौहान घोड़ों को चारा देने वहां आया तो मनोज बिस्तर पर नहीं मिला। पांच जुलाई तक उसके मोबाइल पर घंटी जा रही थी लेकिन उसके बाद बंद हो गया। सात जुलाई को परिजनों ने मनोज की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गोविंदघाट थाने में दर्ज की। नौ जुलाई को मनोज के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक चमोली से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपते हुए मनोज की खोजबीन की मांग की और बताया कि लेनदेन को लेकर मनोज का अपने मालिक से विवाद भी हुआ था। इस पर गोविंदघाट थाना पुलिस ने दोनों का समझौता भी करवाया था।

मामले में पुलिस की ओर से मनोज की खोजबीन की जा रही थी कि रविवार की देर सांय को घांघरिया के जंगलों में मनोज का शव पेड़ पर लटका मिला। इस पर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और क्षेत्रीय जनता ने सोमवार को मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के मोर्चरी गेट के पास जाम लगाते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ग्रामीण सुखवीर रौतेला, मनोज कठैत, दीपक रतूड़ी, अशोक सती का कहना है कि उनकी ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की गई है कि मनोज का पोस्टमार्टम के लिए एक पैनल तैयार किया जाए और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। मनोज का शव संदिग्ध अवस्था मिला है इसकी निष्पक्ष जांच की जाए, पुलिस की प्रारंभिक जांच भी संदेह के घेरे में इसकी भी जांच होनी चाहिए। मामले में शामिल घोड़ा मालिक देवेंद्र चौहान और अन्य लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top