कठुआ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । तत्परता और पेशेवर समर्पण का एक सराहनीय उदाहरण थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर ज़हीर मुश्ताक के नेतृत्व में और एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार की देखरेख में पुलिस स्टेशन बिलावर ने एक लापता लड़की को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला और उसके परिवार से मिलवाया।
राजकुमारी पत्नी रतन सिंह निवासी सदरोटा तहसील बिलावर जिला कठुआ ने अपनी बेटी अंजू देवी पुत्री रतन सिंह उम्र 19 वर्ष के लापता होने की लिखित शिकायत के साथ पुलिस स्टेशन बिलावर में संपर्क किया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीडी संख्या 04 दिनांक 16-07-2025 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
लापता लड़की का पता लगाने के लिए तुरंत एक समर्पित पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। संबंधित अधिकारियों के अथक प्रयासों और समन्वित टीमवर्क के कारण लापता लड़की का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया।
सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे उसके कानूनी उत्तराधिकारियों से सुरक्षित रूप से मिला दिया गया। इसके साथ ही गुमशुदगी की रिपोर्ट औपचारिक रूप से बंद हो गई।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
