Jharkhand

डाक सेवाओं में एक अक्टूबर से बड़ा बदलाव, रजिस्टर्ड पोस्ट का स्पीड पोस्ट में विलय

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार के संचार मंत्रालय, डाक विभाग ने डाक सेवाओं में बड़े बदलाव की अधिसूचना जारी की है। यह संशोधन आगामी एक अक्टूबर से लागू होंगे। यह जानकारी जीपीओ के वरिष्ठ डाक मंडल अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।

उन्होंने आमजनों, व्यवसायियों और संस्थाओं से अपील की है कि वे भविष्य की बुकिंग इन्हीं संशोधित दरों और नियमों के अनुसार कराएं।

उन्होंने बताया कि सबसे अहम बदलाव यह है कि अब पारंपरिक रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा का स्पीड पोस्ट में विलय कर दिया गया है। यानी अब सभी पंजीकरण केवल स्पीड पोस्ट सेवा के तहत ही होंगे। इसके लिए पंजीकरण शुल्क मात्र पांच रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है।

जीपीओ के संदीप कुमार महतो ने कहा कि नई दरों के अनुसार 50 ग्राम तक का स्पीड पोस्ट स्थानीय स्तर पर 19 रुपये और 200 किमी से अधिक दूरी पर 47 रुपए में भेजा जा सकेगा।

वहीं 51 से 250 ग्राम तक की वस्तु 200 किमी तक 59 रुपये और 2000 किमी से अधिक दूरी पर 77 रुपये में भेजी जा सकेगी। 251 से 500 ग्राम तक का शुल्क दूरी के अनुसार 28 से 93 रुपये तक रखा गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने ओटीपी आधारित डिलीवरी सुविधा भी शुरू की है। इसके लिए प्रति लेख अतिरिक्त पांच रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) देना होगा। साथ ही, अब बीमा सुविधा केवल स्पीड पोस्ट लेखों (दस्तावेज़ और पार्सल) के लिए उपलब्ध रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top