Uttrakhand

मिस उत्तराखंड-2025: मोहब्बेवाला में मिस बॉडी ब्यूटीफुल और मिस ब्यूटीफुल आईज सब कॉन्टेस्ट आयोजित

देहरादून में मिस बॉडी ब्यूटीफुल कार्यक्रम।

देहरादून, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिनमिट कम्युनिकेशंस ने शनिवार को मोहब्बेवाला में मिस उत्तराखंड-2025 के तहत मिस बॉडी ब्यूटीफुल और मिस ब्यूटीफुल आईज सब कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर और खटीमा से आई युवतियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और अपनी खूबसूरती के रखरखाव के उपाय साझा किए।

इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि जुलाई माह में ही मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा। डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी, जबकि यहां की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी। वही प्रतिभागी भी इसको लेकर बेहद उत्साहित है।

इस मौके पर जजेज की भूमिका में जजेस मिस उत्तराखंड 2024 की चौथी रनरअप कशिश गोयल, मिस ब्यूटीफुल आईज 2024 आशी धीमान मिस एशियाटिक उत्तराखंड अनन्या भंडारी उपस्थित थे।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top