
गाजियाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना साहिबाबाद क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को अपनी बातों में उलझाकर उसका बैग छीन लिया। बदमाशों ने बैंग में रखे फोन के जरिए उसके खाते से 67,370 रुपए निकाल लिया। युवक के बैग में भी 25 हजार रुपए नकद रखा था।
सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता यादव ने बताया कि जनपद बिजनौर के रहने वाले अंकुल कुमार ने साहिबाबाद थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उसे बातों में उलझा कर उसका बैग लूट लिया। उसके बैग में मोबाइल फोन ,25 हजार रुपए नकद आदि रखा था। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने युवक के मोबाइल फोन के माध्यम से उसके खाते से 67,370 रूपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
