
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत अंतर्गत बरही गांव में लगने वाले प्रसिद्ध बेचूबीर धाम का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेला 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मनीष कुमार मिश्रा, एडीएम अजय कुमार सिंह और एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने मेला स्थल व बेचूबीर चौरी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर व्यवस्थापक रोशन लाल यादव से मेला आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर पहले से तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने सबसे पहले दमही पहाड़ी पर बनने वाले पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और यह भी जाना कि वहां से दर्शनार्थी मंदिर तक कैसे पहुंचेंगे।
इस बार मेले में सुरक्षा और बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया गया कि बेचूबीर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु पहले भक्सी नदी में स्नान करते हैं, फिर पटपड़ नदी में डुबकी लगाने के बाद बाबा की चौरी पर माथा टेकते हैं। इस वर्ष दोनों नदियों में पानी का स्तर अधिक होने के कारण अधिकारियों ने पर्याप्त बैरिकेडिंग, नावों की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया। जिला पंचायत और नगर पालिका अहरौरा को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्था दी जाए। निरीक्षण के दौरान अहरौरा प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
