Uttar Pradesh

मीरजापुर : दो बाइकों की आपस में टक्कर, युवक की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र स्थित हलिया–ड्रमंडगंज मार्ग पर रतेह गांव के पास गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए दोनों बाइक चालकों में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन है।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने शुक्रवार काे बताया कि प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र स्थित नेवढ़िया बयालीस गांव निवासी रविंद्र सिंह (30) गुरुवार को मझिगवां स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। जैसे ही वे रतेह गांव के करीब पहुंचे, सामने से आ रहे मड़वा धनावल निवासी रवि वर्मा (20)

की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों घायलों को एम्बुलेंस से पीएचसी हलिया भिजवाया। हालत नाजुक होने पर दोनों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह में गंभीर रूप से घायल रविंद्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रवि वर्मा की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनका वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि हादसे में मौत का शिकार हुए रविंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा