Uttar Pradesh

मीरजापुर: ट्रक की चपेट में आकर चौकीदार की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले के चुनार थाना क्षेत्रमें गोल्हनपुर गांव स्थित पहाड़ी इलाके में मंगलवारदोपहर क्रेशर प्लांट पर चाैकीदार की ट्रक की चपेट में आने से माैत हाे गई। सूचना पाकर माैके परपहुंची पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चुनार थाना के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गोल्हनपुरनिवासीराम लखन (45) क्रेशर प्लांट पर चौकीदारी करता था। परिजनाें के अनुसार राेजाना की तरह वह मंगलवार काे ड्यूटी पर निकला था। प्लांट के कर्मचारियाें से खबर मिली कि प्लांट पर काम करते वक्त चाैकीदार बैक करते एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी माैत हाे गई है।

इस सम्बंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि हाइवा ट्रक की चपेट में आने से प्लांट के चाैकीदार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनाें की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top