

मीरजापुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर मगन दिवाना पहाड़ी के पास गुरुवार भोर एक खदान में हुए हादसे में प्लांट के मुंशी जयहिंद यादव (32) निवासी मुबारकपुर, जनपद चंदौली की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और शव लेकर भागने की कोशिश कर रहे खदान मैनेजर को बंधक बनाकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अहरौरा थाना इलाके में स्थित एक खदान में मुंशी की माैत का मामला प्रकाश में आया है। पूछताछ में ग्रामीण मुंशी की पोकलैंड मशीन से दबकर मौत का आराेप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस घटना में ग्रामीणों का आरोप है कि खदान में नियमों को ताक पर रखकर रात में अंधाधुंध खनन किया जाता है। खनन पट्टा चंदौली के एक नेता के भाई श्यामजी सिंह के नाम पर है। मामले में अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा