Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड समीक्षा में मीरजापुर को 53 मदों में ए श्रेणी

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास पुस्तिका की बिंदुवार समीक्षा बैठक

मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास पुस्तिका की बिंदुवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा में जनपद को 53 विभागों/मदों में ए श्रेणी प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बी व सी श्रेणी वाले अधिकारी अगले माह प्रगति में सुधार लाते हुए ए श्रेणी में शामिल होना सुनिश्चित करें, वहीं ए श्रेणी वाले अधिकारी अपनी स्थिति बनाए रखें।

बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा, पीएम कुसुम, बीज डीबीटी, आवास योजना, मनरेगा भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एंबुलेंस सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, दुग्ध मूल्य भुगतान, सामाजिक पेंशन योजनाएं, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन सहित कई योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने नेडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य योजना के तहत शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराते हुए तीन दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। साथ ही उप निदेशक कृषि को फैमिली आईडी लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें तत्काल शुरू किया जाए। विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडी धर्मजीत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बाबू लाल, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top