Uttar Pradesh

मीरजापुर एसएसपी ने दाे मुख्य आरक्षी काे किया निलंबित, दाे अफसर लाइन हाजिर

एसएसपी सोमेन बर्मा

मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) साेमेन वर्मा ने राजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान निर्दोश व्यक्तियों से दुर्व्यवहार करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उन्हाेंने

लापरवाही बरतने पर दाे मुख्य आरक्षी काे निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष और एक उपनिरीक्षक काे लाइन हाजिर किया है।

एसएसपी ने कहा है कि पुलिसिंग में किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेट्रोलिंग के दौरान निर्दोश व्यक्तियों से दुर्व्यवहार करने वाले मुख्य आरक्षी मनोज कुमार राय और रियाजउद्दीन खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं गलत कार्यवाही करने के आरोप में उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव को लाइन हाजिर किया गया। साथ ही लापरवाह उपनिरीक्षक पर नियंत्रण न रखने के आरोप में थानाध्यक्ष रण विजय सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top