
मीरजापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के विन्ध्याचल जिले में मोतिया तालाब में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्नान करने के दौरान जनपद उन्नाव से आए श्रद्धालु शशि कुमार (35) पुत्र रामबालक निवासी गोपाल खेड़ा थाना कुरवां, बैरिकेडिंग पार कर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही जोनल पुलिस अधिकारी जोन-09 दिनेश कुमार यादव, हमराह आरक्षी अंकित यादव तथा 39वीं बटालियन पीएसी मीरजापुर के जवानों ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी। बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों ने समय रहते श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस दौरान तालाब किनारे मौजूद स्थानीय लोगों व उन्नाव से आए श्रद्धालुओं ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने मीरजापुर पुलिस के सेवाभाव और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
