
मीरजापुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद मीरजापुर के कछवां थाना क्षेत्र स्थित बाजरडिहा चट्टी पर गुरुवार की देर रात चाेराें ने तीन दुकानाें में चाेरी की वारदात काे अंजाम दे डाला। इस घटना के बाद व्यापारियाें में नाराजगी और शीघ्र ही पुलिस अधिकारियाें से घटना के खुलासे की मांग की है।
चोरी की पहली घटना मनीष कुमार सेठ की सोने-चांदी की दुकान में हुई। दुकारदार ने बताया कि रोज़ की तरह वह शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो सटर का एक तरफ का लॉक टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखा करीब एक लाख रुपये मूल्य की सोने की अंगूठी, चांदी का मीना व पायल जैसी ज्वेलरी गायब थी।
दूसरी घटना हरीनारायण जायसवाल की पान-मसाले और जनरल स्टोर में हुई। यहां चोरों ने शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब आठ हजार रुपये उड़ा लिए। तीसरी घटना में मोबाइल दुकानदार राकेश यादव की दुकान से दो-दाे टैब की हार्ड डिस्क और करीब 30 हजार रुपये नकद गायब मिले।
चोर यहीं नहीं रुके। उन्होंने मझवां ग्रामसभा में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के जागने पर उन्हें भागना पड़ा। ग्रामीणों ने पत्थर और ईंट फेंककर चोरों को खदेड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कछवां थाना अध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों दुकानों का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
———
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
