Uttar Pradesh

मीरजापुर : 1,892 घरों पर लगे सोलर संयंत्र सालाना करा रहे 6.25 करोड़ की बचत

 (Udaipur Kiran)

– मुफ्त बिजली का सुनहरा मौका! 4 सितम्बर से मीरजापुर में सौर ऊर्जा महाअभियान

मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । घर-घर रोशनी, बिजली का कोई बिल नहीं- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अब मीरजापुर में बड़े अभियान का रूप लेने जा रही है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार आगामी 4 सितम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

इस अभियान के दौरान 5 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चौपालों, शिविरों और कार्यशालाओं के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। योजना के तहत उपभोक्ताओं को न सिर्फ बिजली बिल से निजात मिलेगी बल्कि अनुदान भी मिलेगा। 1 किलोवाट पर 45,000, 2 किलोवाट पर 90,000, 3 किलोवाट पर 1,08,000 तक।

जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक जिले के 1,892 घरों पर लगे सोलर संयंत्र हर महीने 52 लाख और सालाना 6.25 करोड़ की बचत करा रहे हैं। सोलर लगाने के लिए आवेदन निशुल्क है और बैंक मात्र 6 फीसद ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध करा रहे हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं और अगले 25 वर्षों तक मुफ्त बिजली का मजा लें।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top