Uttrakhand

नाबालिग का किया था अपहरण, आरोपित आया पुलिस गिरफ्त में, बालिका सकुशल बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाबालिग के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर ग्राम माटूपुर थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार परिक्षित सैनी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार ने 31 जुलाई को अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि प्राप्त कर तथा गैर जनपदों में भी तलाश की। काफी मशक्कत के बाद 27 अगस्त को थाना दादागंज जिला बदांयू उ.प्र. से अपहर्ता वर्तमान में ग्राम गडा में अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायूं उ.प्र. के साथ रहने की रानीपुर पुलिस को सूचना मिली।

सूचना पर पुलिस थाना दादागंज जिला बदायूं उ.प्र. पहुंची और आरोपित अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को ग्राम प्रधान ने पुलिस को सौंपा था।

पूछताछ में पीडिता ने बताया कि वह करीब 01 माह से आरोपित के गांव में उसके साथ रह रही थी, जहाँ पर आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करवाकर आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top