Haryana

पलवल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

पलवल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । होडल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ लगातार अश्लील इशारे और हरकतें करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय छात्रा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट जाती थी। इसी दौरान मुकिम नाम का युवक उसका रास्ता रोककर अश्लील इशारे करता और बातें करता था। वह छात्रा से बार-बार मोबाइल नंबर मांगता और इंकार करने पर बाइक से रास्ता रोककर जबरन बैठाने की धमकी देता था।

छात्रा ने पहले तो आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब मामला बढ़ा तो उसने अपनी मां को बताया। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया। होडल थाना प्रभारी सोमपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 126(2) और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार की रात पुलिस ने मुकिम को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top