
भागलपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर चौक के समीप बुधवार को एक नाबालिग छात्र ने अपनी ही क्लासमेट छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों 10वीं क्लास के छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं।
घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। छात्रा रोज़ की तरह कोचिंग पढ़ने गई थी, तभी आरोपित छात्र भी वहां पहुंचा और दोनों कोचिंग सेंटर से करीब 50 मीटर दूर माछीपुर चौक आए। शुरू में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई लेकिन अचानक कहासुनी बढ़ गई। इसी बीच लड़के ने मुर्गा काटने वाला चाकू निकाला और छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा के हाथ पर 3 जगह गहरे जख्म आए हैं। पेट में भी गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे कुछ पत्रकार घटना का वीडियो बना रहे थे तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। यहां तक कि पुलिस जब आरोपी को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
