नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अंबेडकर कॉलेज के पीछे, करदमपुरी इलाके में एक नाबालिग को आरोपितों ने चाकुओं से गोद दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि घायल को स्थानीय लोगों ने जीटीबी अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान करदमपुरी निवासी 15 वर्षीय अलफेज के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपिताें के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान ही आरोपिताें ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना में दो संदिग्धों, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है की भूमिका सामने आई है। दोनों पर ही वारदात को अंजाम देने का शक है। मौके से फोरेंसिक टीम ने अहम सबूत जुटाए हैं। ज्योति नगर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़के उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गए और वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी