West Bengal

एसएसकेएम अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़, स्वास्थ्य भवन ने मांगी रिपोर्ट

एसएसकेएम अस्पताल

कोलकाता, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) — कोलकाता के प्रतिष्ठित एसएसकेएम अस्पताल में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस गंभीर मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट तलब की है। सवाल उठ रहे हैं कि ट्रॉमा केयर जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग के अंदर आरोपित कैसे पहुंचा और घटना कैसे घटी।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को 15 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल आई थी। आरोप है कि उसी दौरान अस्पताल के ट्रॉमा केयर विभाग के शौचालय में ले जाकर नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। आरोपित की पहचान एनआरएस अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी अमित मलिक के रूप में हुई है। अस्पताल के एक चिकित्सक ने घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अमित मलिक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे आरोपित व्यक्ति ट्रॉमा केयर जैसी संवेदनशील इकाई में कैसे दाखिल हुआ?

स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसकेएम के एमएसवीपी से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने एमएसवीपी को 72 घंटे के भीतर पूरे घटनाक्रम का विस्तृत ब्यौरा सौंपने का निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top