Uttrakhand

नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 20 सितम्बर को जनपद के थाना भगवानपुर निवासी नाबालिग की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी 15 वर्ष की नाबालिग पुत्री को आरोपित शाहनवीर पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आज आरोपित को धर दबोचा।

नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग के बयान के बाद मुकदमेें पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की। आरोपित का नाम पता शाहनवीर निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top