Haryana

दिल्ली से लापता नाबालिग लड़की पानीपत में मिली

नाबालिग लड़की के दस्तावेजों की जांच करते बल कल्याण समिति के अध्यक्ष केदार दत्त कौशिक

पानीपत, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र से डेढ़ साल पहले लापता हुई एक नाबालिग लड़की पानीपत में मिली है। बच्ची को जब पुलिस ने अकेले घूमते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

बुधवार को थाना चांदनीबाग प्रभारी गौरव और उनकी टीम गश्त पर थी। तभी उन्हें एक नाबालिग लड़की अकेली घूमती नजर आई। पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि वह दिल्ली के भजनपुरा में रहती है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत बाल कल्याण समिति से संपर्क कर बच्ची के बारे में बताया। बाल कल्याण समिति ने दिल्ली फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद वहां से बच्ची के परिजन सभी दस्तावेज के साथ पानीपत पहुंचे।

बाल कल्याण समिति पानीपत के अध्यक्ष केदार दत्त कौशिक ने बताया कि बच्ची लगभग डेढ़ साल पहले अपने घर से निकल गई थी और तब से लापता थी।

दिल्ली पुलिस ने उस समय उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पानीपत पुलिस की सतर्कता से अब वह सुरक्षित मिल गई है। कौशिक ने बताया कि समिति ने बच्ची से पूछताछ करने के बाद परिजनों का पता लगाया और उन्हें तुरंत पानीपत बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद समिति ने बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top