Uttrakhand

चार दिन से गायब नाबालिग किशोरी बरामद

नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपित भाजयुमो नेता।

नैनीताल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने चार दिन ( 08 अक्टूबर) से गायब सोलह वर्षीय नाबालिग किशोरी को हरिद्वार से एक युवक के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद किशोरी को उसके परिजनों कों सोंप दिया है, जबकि आरोपित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसके विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि किशोरी को रविवार को हरिद्वार से आरोपित के कब्जे से बरामद किया गया और सोमवार को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके परिजनों को सोंप दिया है। साथ ही उसकी काउंसिलिंग भी करायी जा रही है। पुलिस ने अभियोग में आरोपित पर पॉक्सो अधिनियम को भी जोड़ दिया है।

आरोपित देवेंद्र सिंह बगडवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा नैनीताल को पूर्व महामंत्री और पूर्व जिला मंत्री का दायित्व भी था।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा-16 वर्षीय किशोरी 8 अक्टूबर की सुबह तड़के सवा चार से साढ़े चार बजे के बीच घर से बिना किसी को बताये निकली थी और साथ में अपने साथ अपने अपने आधार कार्ड, अंक पत्र सहित कुछ शैक्षणिक दस्तावेज भी ले गयी थी। मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की थी। उसी दिन पास में ही रहना वाला आरोपित युवक भी गायब हुआ था। बताया गया था कि वह कुछ समय पूर्व दो वर्षों की मां को भी भगा कर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व आरोपित के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर उसकी तलाश की। जांच में यह दोनों उसी दिन सुबह काठगोदाम से देहरादून जाने वाली रेलगाड़ी में जाते दिखे थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top