Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियाें में नाबालिग लड़की की मौत

मीरजापुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात को संदिग्ध परिस्थितियाें में नाबालिग लड़की की मौत हो गई है। परिजनाें ने सांप के काटने से बेटी की मौत की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस काे बिना बताए शवदाह कर दिया।

लालगंज थाना प्रभारी ने साेमवार काे बताया कि कोलकम गांव के कपर बथुआ मोहल्ला निवासी मुकेश कोल की पुत्री अंजू कोल (16) रविवार रात को भोजन करने के बाद सो गई। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया। परिजन जब तक स्थिति समझ पाते, तब तक बेटी अंजू की मौत हो गई। परिजनों ने जानकारी पर बताया कि मृतक लड़की चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और सावित्री बाई फुले इंटर कालेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दह संस्कार कर दिया है। अगर कोई तहरीर देता है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।———————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top