
नैनीताल, 26 जून (Udaipur Kiran) । तल्लीताल क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों में एक 18 वर्ष से कम उम्र की किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
नगर के एक अधिवक्ता के आवास में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही यह किशोरी बुधवार की सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर अधिवक्ता ने घर के पीछे से कमरे की स्थिति देखी तो अंदर वह फंदे पर लटकी दिखाई दी।
सूचना पर तल्लीताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव का परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के मामा ने बताया कि घटना के बाद किशोरी की मां को एक अज्ञात युवक का फोन आया, जिसमें उसने किशोरी की संदिग्ध मौत की पहले से जानकारी होने की बात कही। यह जानकारी घटना की गहराई में किसी बड़ी साजिश की संभावना की ओर संकेत करती है। पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि मृतका के आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी रमेश बोरा ने पुष्टि की कि मृतका मूल रूप से खैरना क्षेत्र के एक गांव की निवासी थी और वह विधिक रूप से नाबालिग है। घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए शव से आवश्यक नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गये हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
