
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को पोषण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पी एमएम वी वाई) के लिए नये टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1515 जारी करने की घोषणा की। यह नया नंबर 1 नवम्बर से सक्रिय होगा और वर्तमान हेल्पलाइन नंबर 14408 की जगह लेगा।
शुक्रवार को मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया कि यह परिवर्तन लाभार्थियों की सुविधा के लिए किया गया है ताकि पोषण और पीएमएमवीवाई योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने वालों को त्वरित और सरल सेवा मिल सके। चूंकि नई प्रणाली के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है इसलिए प्रारंभ में कुछ समय के लिए कॉल कनेक्टिविटी में बदलाव हो सकता है।
मंत्रालय ने साफ किया है कि इस अवधि में यदि कॉल करने वाले नए नंबर 1515 से संपर्क नहीं कर पाते हैं, तो वे अस्थायी रूप से पुराने नंबर 14408 का उपयोग जारी रख रख सकते हैं। यह हेल्पलाइन पोषण और पीएमएमवीवाई योजनाओं से संबंधित प्रश्नों, जानकारी और सहायता के लिए एक एकीकृत संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी