
कोलकाता, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार में हुए हमले के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। मंगलवार रात को केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन कर हमले की पूरी जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और कूचबिहार के पूर्व भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक को व्यक्तिगत रूप से फोन कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद मंत्रालय के अधिकारी ने स्वयं शुभेंदु अधिकारी से बातचीत की। अधिकारी ने फोन पर कहा कि अगर वह बुलेटप्रूफ गाड़ी में यात्रा नहीं कर रहे होते तो उनकी जान जा सकती थी। उन्होंने मंत्रालय का आभार भी जताया।
गृह मंत्रालय ने घटना पर चिंता जताते हुए संकेत दिए हैं कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। भाजपा सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के लगातार हमले पार्टी नेतृत्व के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। गृह मंत्रालय इस मामले में राज्य के गृह सचिव से रिपोर्ट तलब कर सकता है।
घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखने की घोषणा की है। इसमें वे सुरक्षा में हुई चूक का उल्लेख करेंगे और याद दिलाएंगे कि उनका कूचबिहार का कार्यक्रम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के तहत आयोजित किया गया था।
मंगलवार को कूचबिहार शहर में भाजपा के 65 विधायकों के साथ अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक मार्च कर हाल में भाजपा जनप्रतिनिधियों पर हुए हमलों के खिलाफ ज्ञापन देने वाले थे। जैसे ही काफिला खग्राबाड़ी पहुंचा, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क किनारे से निकलकर वाहनों को रोकने लगे। पहले काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया, फिर भीड़ हिंसक हो गई और बांस, लोहे की रॉड, पत्थर और ईंटों से काफिले पर हमला कर दिया। सौभाग्य से बुलेटप्रूफ वाहन के कारण शुभेंदु अधिकारी को कोई चोट नहीं आई।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
