HEADLINES

भारत-रूस के चीन के साथ जाने वाले ट्रम्प के बयान पर प्रतिक्रिया देने से विदेश मंत्रालय का इनकार

MEA Spokesperson Randhir Jaiswal

नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत और रूस के चीन के साथ जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मुद्दे पर उनके पास टिप्पणी करने को कुछ नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कई मुद्दों पर भारत की राय रखी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार पीटर नवारो के हालिया भारत विरोधी और नस्लीय बयानों को लेकर कहा कि हमने उनके गलत और भ्रामक बयानों को देखा है और स्पष्ट रूप से उन्हें अस्वीकार करते हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से तीनों देशों के लिए समृद्ध भविष्य की कामना की।

वहीं, क्वाड शिखर सम्मेलन पर भी प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी। क्वाड भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का गठबंधन है। प्रवक्ता ने कहा कि क्वाड कई क्षेत्रों में साझा हितों पर चर्चा के लिए एक मूल्यवान मंच है। नेताओं का शिखर सम्मेलन चारों भागीदारों के बीच राजनयिक परामर्श के माध्यम से निर्धारित किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top