HEADLINES

नेपाल के घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय ने जारी किया परामर्श, हालात समान्य होने तक यात्रा टालें भारतीय

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पड़ोसी देश नेपाल में जारी घटनाक्रम को लेकर परामर्श जारी किया है। इसमें भारतीयों को स्थिति सामान्य होने तक देश की यात्रा टालने और वहां रह रहे भारतीयों को अपने निवास से बाहर नहीं जाने को कहा है। वहीं किसी भी आपात स्थिति में भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं जिसके नंबर इस प्रकार हैं- +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134। यह नंबर व्हाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

परामर्श में कहा गया है, “नेपाल में बदल रहे हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहाँ की यात्रा न करें। नेपाल में वर्तमान में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। उन्हें नेपाली अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है।”

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा था कि भारत पड़ोसी देश में जारी घटनाक्रम पर करीबी से नजर बनाए हुए है। भारत ने नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और आशा जताई है कि सभी पक्ष हर मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से समाधान निकालेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष संयम बनाए रखेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं ने नेपाल के कई शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। इसके चलते कई लोगों की मौत और कई अन्य के घायल हुए।

आज हुए एक बड़े घटनाक्रम में अब वहां प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा देकर राजधानी से बाहर चले गये हैं। राष्ट्रपति रामचंद्र पाैडेल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

सोशल मीडिया में जारी वीडियो फुटेज में प्रधानमंत्री निवास से हैलीकॉप्टर उतरते एवं उड़ान भरते देखे गये हैं। उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु पौडेल पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा उनकी पत्नी एवं विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पर हिंसक हमले हाेने की खबर है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन बुधौलिया

Most Popular

To Top