नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों से रूसी सेना में शामिल होने के किसी भी प्रस्ताव से दूर रहने का आग्रह किया है। मंत्रालय का कहना है कि यह खतरों से भरा है।
रूसी सेना में हाल ही में भारतीय नागरिकों की भर्ती का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि सरकार ने पिछले एक साल में कई मौकों पर इसमें निहित जोखिमों और खतरों को रेखांकित किया है और भारतीय नागरिकों को तदनुसार आगाह किया है।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली और मॉस्को दोनों जगहों पर रूसी अधिकारियों के साथ भी इस मामले को उठाया है और अनुरोध किया है कि इस प्रथा को रोका जाए और हमारे नागरिकों को मुक्त किया जाए। हम प्रभावित भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में भी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
