HEADLINES

शिक्षा मंत्रालय स्वच्छता और कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के विशेष अभियान 5.0 के लिए तैयार

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने स्वच्छता और कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय भागीदारी की घोषणा की है। यह अभियान 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य सरकारी दफ्तरों, स्वायत्त संस्थानों और केंद्रीय वित्तपोषित उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वच्छता, अभिलेख प्रबंधन, ई-वेस्ट निस्तारण तथा लंबित मामलों का समय पर निपटान सुनिश्चित करना है।

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि उच्च शिक्षा सचिव डॉ वीनीत जोशी ने 12 सितंबर को एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 170 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें केंद्रीय वित्तपोषित संस्थानों के प्रमुख, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। बैठक में तय किया गया कि इस बार अभियान को पिछले वर्षों से अधिक सफल बनाने के लिए ठोस लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।

अभियान दो चरणों में चलेगा— तैयारी चरण (15 सितंबर से 30 सितंबर) और क्रियान्वयन चरण (2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर)। तैयारी चरण में संस्थानों से लंबित मामलों की पहचान करने, स्वच्छता और स्थान प्रबंधन की प्राथमिकताएं तय करने तथा रिकार्ड निस्तारण की रूपरेखा बनाने को कहा गया है। वहीं, क्रियान्वयन चरण में सांसदों के संदर्भ, प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रालयों के बीच संचार, जन शिकायतें तथा संसदीय आश्वासन जैसे लंबित मामलों को निपटाने पर जोर रहेगा।

पिछले वर्ष विशेष अभियान 4.0 के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई थीं। लगभग 84 प्रतिशत जन शिकायतें और 81 प्रतिशत अपीलों का निपटान किया गया। 1.62 लाख से अधिक फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से करीब 99 हजार फाइलें हटाई गईं। साथ ही, 3.46 लाख वर्गफुट क्षेत्र का स्थान प्रबंधन किया गया और 1.91 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति भी हुई।

सतत विकास की दिशा में भी कई नवाचार सामने आए। शास्त्री भवन में पर्यावरण जागरूकता से जुड़े भित्तिचित्र, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू और त्रिपुरा विश्वविद्यालय में वर्मी कम्पोस्टिंग, एनआईटी सिलचर में ई-वेस्ट से बने शिल्प और एनआईटी जमशेदपुर में “विंटेज पार्क” जैसे प्रयासों को व्यापक सराहना मिली।

शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष का अभियान #SpecialCampaign5.0 हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर भी जनभागीदारी को बढ़ाएगा और स्वच्छता, डिजिटलाइजेशन व दक्षता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेगा।

——————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top