BUSINESS

इस्पात मंत्रालय एनओसी से संबंधित मुद्दों पर ओपन हाउस में 29-30 जुलाई को करेगा चर्चा

इस्‍पात मंत्रालय के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

-सिम्स, क्यूसीओ और एनओसी से संबंधित मुद्दों पर ओपन हाउस में चर्चा

नई दिल्‍ली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस्पात मंत्रालय 29-30 जुलाई को राजधानी नई दिल्ली स्थित उद्योग भवन के स्टील रूम में एक ओपन हाउस आयोजित किया गया है। इसमें इस्पात मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इस्‍पात मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि इस्पात आयात से संबंधित इस्पात आयात निगरानी प्रणाली, सिम्‍स, गुणवत्ता मानक के लिए जारी किए गए नियामक उपाय क्‍वालिटी कन्‍ट्रोल ऑर्डर और इस्पात उत्पादों के आयात के लिए 29-30 जुलाई को उद्योग भवन के इस्पात कक्ष में एक ओपन हाउस (खुला सत्र) का आयोजन किया गया है। इस ओपन सत्र में इस्पात मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

मंत्रालय के मुताबिक यह ओपन हाउस सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ईमेल के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जाएगी। प्रचालन चुनौतियों के कारण वॉक-इन्‍स (पूर्व निर्धारित समय के बिना आना) संभव नहीं होगा। इसमें कोई भी कंपनी या एसोसिएशन, जिनकी स्टील के आयात के लिए सिम्‍स, क्यूसीओ और एनओसी से संबंधित समस्याएं हैं, वे 29-30 जुलाई को निश्चित समय-स्लॉट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त ई-मेल पर अपना अनुरोध भेज सकते हैं।

इस्‍पात मंत्रालय ने कहा कि उद्योग संघ अपने सदस्यों के मुद्दों के समाधान के लिए एक टाइम स्लॉट का अनुरोध कर सकते हैं। स्थान की अल्‍प उपलब्‍धता के कारण, इस्‍पात संघों से अधिकतम 15 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा क‍ि ईमेल भेजते समय, निम्नलिखित जानकारी अपेक्षित है:-

इसमें कंपनी/एसोसिएशन का नाम

समस्या: सिम्स/एनओसी/क्यूसीओ/अन्य

प्रस्तावित प्रतिभागियों के नाम और संख्या

29 या 30 जुलाई में प्राथमिकता की तिथि

सिम्स/एनओसी के लिए आवेदन हो तो उसका संदर्भ

उद्योग और उत्पाद का प्रकार – ऑटो (वाहन)/एयरोस्पेस (विमानन)/दूरसंचार/रक्षा आदि

संक्षेप में समस्या (अधिकतम 50 शब्दों में)

संबंधित व्यक्ति का संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top