RAJASTHAN

गांव की दुकानों पर घूमते नजर आए मंत्री, दूकानदारों से जाकर जीएसटी घटने के लाभ पूछे

गांव की दुकानों पर घूमते नजर आए दाे मंत्री, दूकानदारों से जाकर जीएसटी घटने के लाभ पूछे

बीकानेर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मोदी सरकार में कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर गांव की दुकानों पर घूमते नजर आए। समर्थकों के साथ दोनों मंत्रियों ने दूकानदारों से जाकर पूछा, जीएसटी घटने का आपको लाभ मिल रहा है या नहीं। इतना ही नहीं चीजें सस्ती होने से आम लोगों को फायदा मिला या नहीं। दोनों मंत्रियों ने दूकानदारों के साथ ही आम लोगों से भी जीएसटी से जुड़े ये सवाल किया। वे इस बात पर संतुष्ट दिखे कि लोगों ने जीएसटी 2.0 को जमकर सराहा है।

दरअसल केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजस्थान के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने 22-29 सितंबर तक चल रहे जीएसटी उत्सव ( घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार) के तहत लूनकरणसर में कालू रोड स्थित खुदरा रेट विक्रेता विनायक भोग मसाला और श्री भेरू इलेक्ट्रिक एंड मशीनरी स्टोर पर जाकर दुकानदारों से मुलाकात की।

इस दौरान दुकानदारों भीवा राम, सुभाष शर्मा और गोरधन शर्मा ने बताया कि उन्होंने 22 सितंबर से ही जीएसटी की नई दरों से सामान की बिक्री शुरू कर दी है । आमजन को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है जीएसटी दरें कम होने से लोगों में खुशी का माहौल है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर में कालू रोड पर कृषि मंडी के पास 2 करोड़ 80 लाख रूप की लागत से बनने वाले आंबेडकर छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top