
मुरादाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और संसदीय व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी सोमवार को मुरादाबाद के दाैरे पर आएंगे। दाेनाें मंत्री पीतलनगरी के प्रमुख प्रवेश द्वार दिल्ली रोड स्थित गागन तिराहे पर महाराजा अग्रसेन और महाराजा शूरसेन की भव्य प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे। दोनों प्रतिमाओं के लोकार्पण के बाद गागन तिराहे का नाम भी बदल जाएगा। इस तिराहे को 22 सितंबर से महाराजा अग्रसेन और महाराजा शूरसेन तिराहे के नाम से जाना जाएगा।
यह जानकारी मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल ने रविवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि नगर निगम मुरादाबाद की ओर से सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को रविवार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महापाैर ने बताया कि गागन तिराहे पर दोनों प्रतिमाओं को स्थापित करने की मांग लंबे समय से वैश्य समाज और सैनी समाज की ओर से की जा रही थी। नगर निगम की हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड बैठक के बाद इस प्रस्ताव को पार्षदों की सहमति मिल चुकी है।
————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
