श्रीनगर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यवधान के कारण घाटी भर में फल मंडियां बंद होने के बीच कृषि उत्पादन विभाग और बागवानी मंत्री जावीद अहमद डार राजमार्ग की स्थिति का जायजा लेने और फलों से लदे ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समाधान तलाशने के लिए पहुंचे।
डार ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जांच कर रहे हैं कि राजमार्ग पर सेब ट्रकों की सुचारू आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं आज इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए रामबन में अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा और उन बाधाओं का मूल्यांकन करने के लिए उधमपुर भी जाऊंगा जिनके कारण सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं और उपायों की पहचान करूंगा।
डार ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आईजीपी ट्रैफिक से भी बात की है और अनुरोध किया है कि फंसे हुए सेब ट्रकों को निकालने के लिए श्रीनगर से जम्मू तक लगातार दो दिनों तक एकतरफा यातायात की अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा कि कश्मीर से देश भर के विभिन्न बाजारों तक सेब पहुंचाने के लिए पार्सल ट्रेन सेवा के उद्घाटन के लिए श्रीनगर में आयोजित समारोह के दौरान मैंने उनसे इस मुद्दे पर बात की।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
