Madhya Pradesh

मंत्री विजयवर्गीय ने अपनाया स्वदेशी जोहो मेल, आम नागरिकों से भी की अपील

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

भोपाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आम नागरिकों की सुविधा के लिये अपना स्वदेशी ई-मेल जोहो अकाउंट जारी किया है। इसके लिये उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी मेल अपनाकर उनसे जुड़ने का अनुरोध किया है। इसके लिये उन्होंने एक अपील भी जारी की है।

मंत्री विजयवर्गीय ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि प्रिय साथियों, हम रिश्तों के धागों से बंधे हैं। आपसे जुड़ाव ने हमेशा मुझे ताकत दी है। आपके विचार, सुझाव और शुभकामनाएं मेरे काम को दिशा देते रहे हैं। अब इस संवाद को और सहज बनाए रखने के लिए मैंने zoho mail अपनाया है। आप मुझसे सीधे ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए मेरा नया ई-मेल अकाउंट [email protected] है। आपके भरोसे और साथ के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top