
मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम रविवार दोपहर विंध्याचल धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत रूप से मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया। मंत्री ने देवी से प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति और जनकल्याण की कामना की।
दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं की सराहना की।
इस अवसर पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
