Madhya Pradesh

संकट के समय में आपका सेवक सदैव साथ रहेगा: मंत्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर के वार्ड 4 में किया समस्याओं का निराकरण

– ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर के वार्ड 4 में किया समस्याओं का निराकरण

भोपाल, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 4 में भ्रमण कर समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से कहा कि आपके संकट की घड़ी में हमेशा आपका यह सेवक साथ खड़ा रहेगा।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने भ्रमण के दौरान उप नगर ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर क्षेत्र, स्टोर एरिया, ओमनगर, विनय नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, विद्युत, सड़क और सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा। उन्होंने आवश्यक सुधार कार्यों के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top