Uttar Pradesh

विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के शासकीय कार्यालय भवन का शिलान्यास, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया भूमि पूजन

विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के शासकीय कार्यालय भवन का भूमि पूजन करते मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व अन्य।

मीरजापुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । विंध्याचल के परसिया ग्राम पंचायत में रविवार को एक महत्वपूर्ण आयोजन के तहत उत्तर प्रदेश विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के शासकीय कार्यालय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रहे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया।

मंत्री ने कहा कि विंध्यधाम क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में यह कार्यालय मील का पत्थर साबित होगा। यहां तीर्थ विकास से जुड़ी परियोजनाओं की निगरानी, समन्वय और क्रियान्वयन में सुविधा होगी। उन्होंने सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय की सराहना की। इस मौके पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top