Uttar Pradesh

मंत्री सुरेश खन्ना ने कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की ली जानकारी, एक दिसंबर से होगा शुरू

कज्जाकपुरा ओवरब्रिज

वाराणसी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की जानकारी ली। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक से पूर्व साेमवार काे जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने मंत्री सुरेश खन्ना के सामने बताया कि कज्जाकपुरा ओवरब्रिज को एक दिसंबर आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

वही, बैठक में वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले में संचालित परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर वाराणसी प्रशासन के योगदान पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट रखते हुए वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर वाराणसी का पक्ष रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र