
नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को राजौरी गार्डन के वार्ड 95 (विष्णु गार्डन) के बी-ब्लॉक, बारात घर, जे-6 स्टोर के सामने, ए-ब्लॉक, पोस्ट ऑफिस, एसबीआई बैंक के पास के क्षेत्र का दौरा किया। मंत्री ने इलाके की साफ-सफाई और स्थानीय लोगों की समस्याओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और कूड़ा प्रबंधन में सुधार लाने के लिए कई स्तरों पर लगातार प्रयासरत है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री के आह्वान पर सभी मंत्री दिल्ली भर में साफ सफाई और स्वच्छता के कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली मिल सके। सूद ने बताया कि नगर निगम को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए कैबिनेट स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने नगर निगम को 175 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता दी है, ताकि ठेकेदारों का बकाया भुगतान समय पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पिछले ढाई वर्षों के कार्यकाल में गलत ठेके दिए जाने और कुप्रबंधन के कारण नगर निगम की व्यवस्था पटरी से उतर गई थी जिसका सीधा असर दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर पड़ा।
सूद ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में पिछली सरकारों की गैर-जिम्मेदार नीतियों के कारण दिल्ली में कई समस्याएं थीं जिनका समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। बजट तैयार करने, अनुमान बनाने और टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता है, लेकिन दिल्ली सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्थानीय निवासियों ने मंत्री को बताया कि वार्ड 95 विष्णु गार्डन के कई स्थान पर कूड़ा कई-कई दिनों तक नहीं उठाया जाता और सफाई कर्मचारी यदि आते भी हैं तो वह आधा अधूरा काम करके चले जाते हैं। इससे इलाके में गंदगी और कूड़े की दुर्गंध से उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। उन्होंने निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मचारी और कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़ा प्रबंधन पूरी मुस्तैदी और समयबद्ध तरीके से किया जाए। जिन हॉटस्पॉट्स पर कूड़ा जमा होने की समस्या रहती है, वहां नियमित सफाई की जाए।
————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव